वानखेड़े की 50वीं सालगिरह: रोहित शर्मा और छोटे फैन का मजेदार मोमेंट हुआ वायरल

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित 50वें वर्षगांठ समारोह में भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों ने शिरकत की, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा, रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे और दिलीप वेंगसरकर जैसे नाम शामिल थे।

Jan 21, 2025 - 13:26
 0  135
वानखेड़े की 50वीं सालगिरह: रोहित शर्मा और छोटे फैन का मजेदार मोमेंट हुआ वायरल

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित 50वें वर्षगांठ समारोह में भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों ने शिरकत की, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा, रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे और दिलीप वेंगसरकर जैसे नाम शामिल थे। इस इवेंट के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और एक छोटे फैन का प्यारा व मजेदार पल कैमरे में कैद हुआ।

क्या हुआ?

एक नन्हा फैन रोहित शर्मा के पास उनके ऑटोग्राफ लेने पहुंचा। वह सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे को अनदेखा करते हुए सीधे रोहित से ऑटोग्राफ मांगने पहुंचा। रोहित ने खुशी-खुशी उस फैन के बल्ले पर ऑटोग्राफ दिया और फिस्ट-बंप (मुक्का टकराने) के लिए हाथ बढ़ाया।

लेकिन मजेदार पल तब आया जब वह फैन ऑटोग्राफ लेकर बिना फिस्ट-बंप दिए भाग गया। इस घटना पर रहाणे जोर से हंसने लगे। रोहित थोड़ा चौंके लेकिन उन्होंने अपने दोनों हाथों को टकराकर मजाक में खुद को फिस्ट-बंप दिया।

फैन ने लौटकर दिया फिस्ट-बंप

थोड़ी ही देर बाद वह नन्हा फैन वापस आया और इस बार उसने रोहित शर्मा को फिस्ट-बंप दिया। रोहित और आसपास बैठे सभी लोग इस प्यारे पल पर मुस्कुरा उठे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0