हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पानी मिलेगा मुफ्त, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत दी है।

Feb 28, 2025 - 13:04
 0  225
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पानी मिलेगा मुफ्त, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि अब ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल नहीं वसूले जाएंगे। सरकार के इस फैसले से लाखों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि सितंबर 2024 में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी की सुविधा समाप्त कर दी थी और हर कनेक्शन के लिए 100 रुपये मासिक शुल्क तय किया गया था। लेकिन अब सरकार ने फिर से ग्रामीण इलाकों के लिए पानी मुफ्त करने का निर्णय लिया है।

यह फैसला ग्रामीण जनता की मांगों और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकार का कहना है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी और लोगों को आर्थिक राहत भी मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0