प्रदेश में आज से फिर करवट लेगा मौसम, चार दिन हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट बदलना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से पांच दिन तक बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश -बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश के कई भागों में बारिश होगी तो कहीं ओलावृष्टि की संभावनाएं भी जताई जा रही है।

Mar 19, 2024 - 12:40
 0  225
प्रदेश में आज से फिर करवट लेगा मौसम, चार दिन हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट बदलना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से पांच दिन तक बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश -बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश के कई भागों में बारिश होगी तो कहीं ओलावृष्टि की संभावनाएं भी जताई जा रही है।

प्रदेश के कई भागों में पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से 19, 21,22, 23 व 24 मार्च को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। इस दौरान चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। आज भी उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर मौसम खराब रह सकता है। वहीं, राजधानी शिमला व आसपास के भागों में धूप खिली हुई है।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6, सुंदरनगर 8.4, भुंतर 7.3, कल्पा 1.0, धर्मशाला 11.7, ऊना 8.5, नाहन 13.3, केलांग -5.1, पालमपुर 8.0, सोलन 7.3, मनाली 4.9, कांगड़ा 9.7, मंडी 8.6, बिलासपुर 10.2, चंबा 9.6, डलहौजी 7.8, जुब्बड़हट्टी 11.0, कुफरी 7.3, कुकुमसेरी -1.9, नारकंडा 5.1, भरमौर 6.6, रिकांगपिओ 4.4, सेऊबाग 6.3, धौलाकुआं 10.1, बरठीं 8.7, समदो -0.1, सराहन 7.5 और देहरागोपीपुर में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0