व्हाट्सएप यूजर्स को अब कॉन्टैक्ट के स्टेटस अलग-अलग कैटेगरी में आएंगे नजर
व्हाट्सएप कंपनी अपने यूजर्स के लिए फिल्टर स्टेटस अपडेट फीचर लाने जा रही है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम आ सकता है। व्हाट्सएप कंपनी अपने यूजर्स के लिए फिल्टर स्टेटस अपडेट फीचर लाने जा रही है। व्हाट्सएप पर यूज़र्स को अपडेट टैब पर एक नया बदलाव देखने को मिलेगा। यूजर्स को अब कॉन्टैक्ट के स्टेटस अलग-अलग कैटेगरी में नजर आएंगे।
चार कैटेगरी में दिखेगा व्हाट्सएप स्टेटस
Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार अब व्हाट्सएप यूजर को कॉन्टैक्ट के स्टेटस चार कैटेगेरी All, Recent, Viewed, Muted में दिखाई देंगे।
ऑल कैटेगरी में व्हाट्सएप यूजर सारे स्टेटस को चेक कर सकता है। वहीं अगर यूजर ऐसा नहीं करना चाहता है तो वह अपनी सुविधा के मुताबिक दूसरी कैटेगरी को चुन सकता है।
रीसेंट कैटेगरी में यूजर को वे स्टेटस नजर आएंगे, जो कुछ ही समय पहले अपडेट हुए हैं। इस कैटेगरी के साथ सारे नए स्टेटस चेक किए जा सकेंगे।
व्यूइड कैटेगरी के साथ व्हाट्सएप यूजर उन स्टेटस को चेक कर सकता है, जिन्हें वह पहले ही देख चुका है।
म्यूटेड कैटेगरी के साथ व्हाट्सएप यूजर उन स्टेटस को चेक कर सकता है, जिन्हें म्यूट किया गया है।
व्हाट्सएप पर फिल्टर स्टेटस अपडेट फीचर का इस्तेमाल फिलहाल एंड्रॉइड बीटा यूजर्स ही कर सकते हैं। इस फीचर के लिए यूजर को गूगल प्ले स्टोर से ऐप का 2.23.25.3 वर्जन इन्स्टॉल करना होगा। व्हाट्सएप के दूसरे यूजर्स को यह फीचर आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?






