क्या भारत शेख हसीना को बांग्लादेश भेजेगा? जयशंकर के रुख से बढ़ी हलचल

बांग्लादेश की मौजूदा मोहम्मद यूनुस सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है

Dec 24, 2024 - 11:32
 0  144
क्या भारत शेख हसीना को बांग्लादेश भेजेगा? जयशंकर के रुख से बढ़ी हलचल

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

बांग्लादेश की मौजूदा मोहम्मद यूनुस सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और उन्हें प्रत्यर्पित करने के लिए भारत को एक राजनयिक नोट भेजा है। हसीना, जिन्हें उनकी सरकार से बेदखल कर दिया गया था, फिलहाल भारत में रह रही हैं।

इस मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अब तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है, जिससे राजनयिक और राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर जारी है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत इस संवेदनशील मामले में अपने रणनीतिक और कूटनीतिक हितों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाएगा।

भारत की ओर से हसीना को अल्पकालिक शरण दी गई थी, लेकिन बांग्लादेश की नई सरकार का यह कदम भारत-बांग्लादेश के संबंधों और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अहम साबित हो सकता है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि भारत किस तरह से इस मुद्दे का हल निकालता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0