पालमपुर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता की अनूठी मिसाल, छात्रों ने नाटक और रंगोली से जीता दिल

नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज और शहीद भगत सिंह फार्मेसी कॉलेज पालमपुर ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों ने नाटक, पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता से दिया स्वास्थ्य संदेश।

Jul 29, 2025 - 14:01
 0  45
पालमपुर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता की अनूठी मिसाल, छात्रों ने नाटक और रंगोली से जीता दिल
पालमपुर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता की अनूठी मिसाल, छात्रों ने नाटक और रंगोली से जीता दिल

मनोज धीमान | पालमपुर
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा, नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज तथा शहीद भगत सिंह फार्मेसी कॉलेज पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को हेपेटाइटिस जैसे जानलेवा संक्रमण के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश गुलेरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा) थे। विशेष अतिथि डॉ. तिलक भगरा (चिकित्सा अधीक्षक, सिविल अस्पताल पालमपुर) रहे। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉ. आर.के. सूद, डॉ. सुमित शर्मा, हेमलता, अर्चना गुरूंग और राजेन्द्र शर्मा जैसे स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

📚 जागरूकता नाटक और रचनात्मक प्रतियोगिताएं बनीं आकर्षण का केंद्र

"Let's Break It Down" थीम पर आधारित कार्यक्रम में छात्रों द्वारा हेपेटाइटिस की रोकथाम और इलाज को लेकर एक शानदार नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों की सराहना प्राप्त की। इसके साथ ही:

  • फेस पेंटिंग

  • रंगोली निर्माण

  • पोस्टर मेकिंग

  • क्विज प्रतियोगिता
    जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

🏆 पुरस्कार वितरण और छात्र सम्मान

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह से हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त डिप्लोमा इन फार्मेसी के मेधावी छात्रों को अकादमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

📢 संदेश

इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि युवा वर्ग यदि स्वास्थ्य जागरूकता में भागीदारी निभाए, तो समाज में बड़ी सकारात्मक भूमिका निभाई जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0