'12th फेल' ने कुछ ही दिनों में पछाड़ी 'तेजस', दर्शकों से मिल रहा अच्छा रिव्यू

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' 27 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है।

Nov 3, 2023 - 14:14
 0  225
 '12th फेल' ने कुछ ही दिनों में पछाड़ी 'तेजस', दर्शकों से मिल रहा अच्छा रिव्यू

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' 27 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। '12th फेल' फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिल रहा है। यह फिल्म मशहूर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी है। हर कोई अभिनेता की एक्टिंग और फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है। 
'12th फेल' फिल्म सिनेमाघरों में कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' के साथ रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12th फेल' कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' से आगे निकल गई।
पिछले छह दिनों से '12th फेल' फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन 7वें दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' ने गुरुवार को 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया है। रिलीज के एक हफ्ते में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.15 करोड़ का हो गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0