राजकीय बहुतकनीकी कांगड़ा के 20 प्रशिक्षुओं का इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलोर में चयन
इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलोर ने बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के इंस्ट्रूमेंटेशन,इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 20 प्रशिक्षुओं का चयन किया है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलोर ने बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के इंस्ट्रूमेंटेशन,इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 20 प्रशिक्षुओं का चयन किया है। हाल ही में संस्थान के 117 प्रशिक्षुओं का कृष्णा मारुति लिमिटेड हरियाणा ,विंड वर्ल्ड लिमिटेड दमन,आईडीएमसी गुजरात,पीसॉफ्ट मोहाली,मारुतिसुजुकी में चयन हुआ है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर जगदीप सिंह,निशांत कौशल और मनीष कुमार ने बताया कि अप्रैल महीने में सीएट टायर्स,डॉ रेड्डी लैब्स ,आईओसी एल जैसी नामी कंपनियां संस्थान में आएंगी।कार्यकारी प्राचार्य नरेश कुमार स्पहिया ने चयनित प्रशिक्षुओं , परिजनों,अधिकारियों को बधाई दी।
What's Your Reaction?






