इस्राइल - हमास समझौते के तहत 39 फलस्तीनी कैदियों को किया गया रिहा
इस्राइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत शुक्रवार को इस्राइल ने 39 फलस्तीनी कैदियों को कर दिया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
इस्राइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत शुक्रवार को इस्राइल ने 39 फलस्तीनी कैदियों को कर दिया गया। इसके साथ ही हमास द्वारा 13 इस्राइली नागरिकों को और 11 विदेशी बंधकों को रिहा किया गया है। फलस्तीनी कैदियों को रिहा होने पर उनके परिजनों ने खुशी जताई लेकिन साथ ही कहा कि वह उन लोगों के लिए दुखी भी हैं, जिन्होंने गाजा पट्टी में अपनी जान गंवाई है।
बता दें कि इस समझौते के तहत अगले तीन दिनों में 100 और लोगों को रिहा किया जाएगा और अगर सीजफायर बढ़ता है तो और भी लोगों को रिहा किया जा सकता है। इस्राइल द्वारा छोड़े गए लोगों के स्वागत के लिए वेस्ट बैंक के बेतूनिया में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और छोड़े गए कैदियों की रिहाई का जश्न मनाया। वहीं हमास द्वारा रिहा किए इस्राइली और विदेशी नागरिक को सेंट्रल इस्राइल के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






