राजस्थान में 74 फीसदी मतदान
राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान देर रात तक जारी रहे ।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान देर रात तक जारी रहे । मतदान प्रतिशत के आधिकारिक आंकड़े अभी तक जारी नहीं हुए है।
लेकिन रात 11 बजे के करीब जानकारी सामने आई कि प्रदेश में 74.96% मतदान हुआ है। जानकारी के अनुसार 74.13% वोटिंग के साथ पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग 0.83% = 74.96% मतदान हुआ है। हालांकि, मतदान समाप्ति का अंतिम डेटा जल्द ही जारी होगा। इससे यह साफ हो गया है कि इस बार पिछले साल से ज्यादा मतदान हुआ है। 2018 में राजस्थान में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था।
राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज चल रहा है। इसके साथ ही पिछले 20 साल का वोटिंग ट्रेंड यह भी कहता है कि जब भी मतदान प्रतिशत घटा है तो इसका सीधा लाभ कांग्रेस को मिला है। जबकि मतदान प्रतिशत बढ़ने का फायदा बीजेपी को मिला है। इस बार चुनाव में 5.25 वोटर्स थे और 1862 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। अब तीन दिसंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। तब पता चल सकेगा कि राजस्थान में रिवाज कायम रहता है या गहलोत सरकार परंपरा को तोड़ पाती है। राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं। लेकिन वोटिंग 199 सीटों पर हुई है। राज्य में 2013 और 2018 में भी 199 सीटों पर मतदान हुआ था।
What's Your Reaction?






