कांगड़ा के ललेहड़ गांव में एक 13 वर्षीय लड़की ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज

पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत ललेहड़ गांव से एक मामला सामने आया है। जहां एक 13 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना कांगड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि एक 13 वर्षीय लड़की ने अपने घर की छत के कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Dec 25, 2023 - 19:02
 0  1.7k
कांगड़ा के ललेहड़ गांव में एक 13 वर्षीय लड़की ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज

सुमन महाशा । कांगड़ा

पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत ललेहड़ गांव से एक मामला सामने आया है। जहां एक 13 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना कांगड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि एक 13 वर्षीय लड़की ने अपने घर की छत के कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को सबसे पहले घर के मालिक और उसके बेटे ने देखा और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कांगड़ा पुलिस को दी। कांगड़ा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी। 

फिलहाल मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि लड़की तीन बच्चों में सबसे छोटी थी। 

 हालांकि मृतक लड़की के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है । यह परिवार मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का रहने वाला है और दो महीने पहले ही ललेहड़ गांव में किराए पर मकान लिया था। उसकी मां एक दिहाड़ी मजदूर है और धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0