इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज कोलकाता में खेला जा रहा है मैच
विश्व कप का 44वां मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
विश्व कप का 44वां मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 91 वनडे मैच खेले गए हैं। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए। इंग्लैंड टीम ने चार मैच और पाकिस्तान टीम ने पांच मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान प्लेइंग 11
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 - जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन और आदिल राशिद।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 - अअब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आघा सलमान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।
What's Your Reaction?






