गलती हो गई', मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मोदी सरकार सख्त; Meta को भारत से मांगनी पड़ी माफी
मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा हाल ही में दी गई टिप्पणी को लेकर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा हाल ही में दी गई टिप्पणी को लेकर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। जुकरबर्ग ने एक बयान में कहा था कि मेटा की कुछ नीतियां और निर्णय "गलती से" भारत में लागू हुए, जिसके बाद भारत सरकार ने इसका विरोध किया।
इस पर मेटा ने भारत से सार्वजनिक माफी मांगी है। कंपनी ने अपनी गलती को अनजाने में हुई बताकर खेद प्रकट किया। मेटा इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए माफी मांगी।
इससे पहले, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी की स्थायी संसदीय समिति के प्रमुख निशिकांत दुबे ने मंगलवार को कहा था कि पैनल मेटा को समन जारी करेगा, ताकि कंपनी से स्पष्ट स्पष्टीकरण लिया जा सके।
भारत सरकार ने मेटा के इस बयान को गंभीरता से लिया और इसे अपनी नीतियों और कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता के रूप में देखा।
What's Your Reaction?






