22 फरवरी को ढहा था टनल का एक हिस्सा, राहत कार्य अभी भी जारी
तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह गया, जिसमें 8 कर्मचारी फंस गए।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह गया, जिसमें 8 कर्मचारी फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है, जिसमें आर्मी, NDRF, SDRF और राज्य सरकार की टीमें जुटी हैं। उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल रेस्क्यू टीम भी इसमें शामिल की गई है।
हादसा सुरंग के मुहाने से 13 किमी अंदर हुआ, जहां रेस्क्यू टीम फंसे लोगों से 100 मीटर दूर है, लेकिन पानी और कीचड़ के कारण दिक्कतें आ रही हैं। 60 मजदूरों में से 52 सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि 8 लोग अब भी फंसे हुए हैं, जिनमें 2 इंजीनियर, 2 मशीन ऑपरेटर और 4 मजदूर शामिल हैं। बचाव कार्य जारी है, लेकिन मजदूरों के बचने की संभावना कम बताई जा रही है।
What's Your Reaction?






