आदर्श मॉडल स्कूल तियारा के छात्रों को वितरित किए टैब
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में टैब वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।

सुमन महाशा । कांगड़ा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में टैब वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान आदर्श मॉडल पब्लिक स्कूल तियारा के बच्चों को टैब वितरित किए गए । इस समारोह में सत्र 2021-22 में दसवी में मेरिट में रहे पांच बच्चों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैब वितरित किए गए।
तियारा स्कूल के छात्रों अवन्तिका 660(94.28%) , अंशिका कपूर 659 (94.14%), अश्वनी 651 (93%) समृति 639 (91.28%) कृतिका 638 (91.14%) अंक प्राप्त कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर, संस्था अध्यक्ष सुभाष चन्द धौरिया ने स्कूल में बुलाकर बच्चों को सम्मानित किया। तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?






