20 साल बाद विधायक संजय रत्न ने बनवाया हिरण पंचायत घर से सोसाइटी तक का रास्ता

पिछले 20 सालों से जिस दिन का इंतजार था वह आखिरकार आ गया बुजुर्ग कांता देवी पत्नी रूप चंद के पोते मोहित ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया की हिरण पंचायत घर से सोसाइटी तक का रास्ता आज दिन तक कच्चा ही था कई नेता आए और राजनीति करके चले गए  लेकिन इस रास्ते की ज़िम्मेदारी आज दिन तक किसी ने नहीं ली।

Jan 25, 2024 - 20:10
 0  252
20 साल बाद विधायक संजय रत्न ने बनवाया हिरण पंचायत घर से सोसाइटी  तक का रास्ता

सुमन महाशा। कांगड़ा 

पिछले 20 सालों से जिस दिन का इंतजार था वह आखिरकार आ गया बुजुर्ग कांता देवी पत्नी रूप चंद के पोते मोहित ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया की हिरण पंचायत घर से सोसाइटी तक का रास्ता आज दिन तक कच्चा ही था कई नेता आए और राजनीति करके चले गए  लेकिन इस रास्ते की ज़िम्मेदारी आज दिन तक किसी ने नहीं ली। इस बार विधायक संजय रतन से जब उनकी दादी कांता देवी ने  इस रास्ते को बनाने की गुहार लगाई और राजनीति के शिकार हुए इस रास्ते की पूरी व्यथा सुनाई तो विधायक संजय रतन का दिल भी पसीज गया। विधायक ने इस रास्ते के निर्माण के लिए तत्काल आदेश दिए और रास्ता बन करके तैयार भी हो गया। बुजुर्ग युवाओं और महिलाओं ने इस रास्ते के बनने के बाद विधायक संजय रतन का पुष्प मालाओं से और मिठाई खिला करके आभार व्यक्त किया, और छलकते आंसुओं से अपने प्यार का इजहार भी विधायक के प्रति किया कांता देवी कहती है की विधायक ने एक बेटे के रूप में उनका सालों का सपना सड़क बना करके पूरा कर दिया। इसलिए उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं यह और  कई नेता आए लेकिन उन्होंने केवल राजनीति ही की रास्ता नहीं बनाया लेकिन आज यह रास्ता बन गया है इससे सभी ग्रामीण खुश हैं। वार्ड पंच मोनू बेगम, पूर्व प्रधान प्रदीप शिबू का कहना है को विधायक संजय रतन के प्रयासों से यह कार्य सफल हो पाया है इसके लिए सभी ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0