बस परिचालक से हाथापाई के बाद ग्रामीणों को मांगनी पड़ी माफी, देना पड़ा हर्जाना

रानीताल-कांगड़ा मार्ग पर धमेड़ गांव के पास एक निजी बस परिचालक के साथ ग्रामीणों की हाथापाई का मामला सामने आया था।

Mar 7, 2025 - 15:50
Mar 7, 2025 - 16:33
 0  495
बस परिचालक से हाथापाई के बाद ग्रामीणों को मांगनी पड़ी माफी, देना पड़ा हर्जाना

सुमन महाशा। कांगड़ा

रानीताल-कांगड़ा मार्ग पर धमेड़ गांव के पास एक निजी बस परिचालक के साथ ग्रामीणों की हाथापाई का मामला सामने आया था।

मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे, हमीरपुर से धर्मशाला जा रही निजी बस में रानीताल से एक महिला धमेड़ गांव तक जाने के लिए सवार हुई। परिचालक चंदेल कुमार ने बताया कि इस रूट पर बस केवल मुख्य स्थानों पर रुकती है, लेकिन महिला के आग्रह पर उसे गंतव्य स्थल के पास उतारने की कोशिश की गई। बावजूद इसके, महिला बस से नहीं उतरी और कांगड़ा तक चली गई।

बाद में, महिला वापस उसी बस से घर लौटी, लेकिन गांव के लोगों ने बस रोककर परिचालक के साथ मारपीट की और जबरन माफी मंगवाई।

बढ़ते विवाद के बाद, दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसमें महिला पक्ष ने अपनी गलती मानी, माफी मांगी और बस रूट में देरी के लिए 25,000 रुपये हर्जाना अदा किया। बस मालिक शम्मी कपिल ने इस समझौते की पुष्टि की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0