आहान शेट्टी बोले- पिता का नाम बोझ नहीं, मार्गदर्शन है

आहान शेट्टी ने नेपोटिज़्म पर खुलकर कहा- पिता का नाम अवसर देता है लेकिन हर गलती और ज्यादा बड़ी दिखती है। जल्द दिखेंगे फिल्म बॉर्डर 2 में।

Sep 4, 2025 - 12:25
Sep 4, 2025 - 12:43
 0  27
आहान शेट्टी बोले- पिता का नाम बोझ नहीं, मार्गदर्शन है
source-google

बॉलीवुड अभिनेता आहान शेट्टी, जो 2021 में फिल्म तड़प से सुर्खियों में आए थे, एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में नेपोटिज़्म की बहस और अपने पिता सुनील शेट्टी की विरासत पर खुलकर बात की।

आहान ने माना कि स्टारकिड होने की वजह से उन्हें मौके और एक्सेस आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन इसके साथ ही दबाव भी दोगुना हो जाता है। उन्होंने कहा—
"मैं कभी नहीं छिपाऊंगा कि मैं कहां से आता हूं। पिता का नाम मुझे एक्सेस और अवसर देता है। लेकिन इसके साथ उम्मीदें भी ज्यादा होती हैं और हर गलती बड़ी नज़र आती है।"

उन्होंने आगे कहा कि पिता की इज़्ज़त और नाम को ढोना कभी-कभी भारी लगता है, लेकिन उन्होंने इसे बोझ नहीं बल्कि मार्गदर्शन मानना सीख लिया है।
"मैं अब उस दबाव को बोझ नहीं मानता, बल्कि सीख और प्रेरणा की तरह लेता हूं। पिता की विरासत मेरे लिए गाइडलाइन है, बोझ नहीं।"

आने वाली फ़िल्में

आहान जल्द ही बहुप्रतीक्षित बॉर्डर 2 में नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि इसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज़ होगी।

इसके अलावा, आहान एक इंडियन हॉरर फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसे घोल और बेताल फेम पैट्रिक ग्राहम लिख रहे हैं। यह फिल्म उनके करियर की नई दिशा साबित हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0