HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा बाबा वीरभद्र मेले में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि
एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कांगड़ा में ऐतिहासिक बाबा वीरभद्र मेले में की शिरकत, मेला कमेटी को दी 11,000 की राशि, सोलर लाइट्स व बेंच की घोषणा।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा में चल रहे ऐतिहासिक बाबा वीरभद्र मेले में एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा मुख्य अतिथी पहुंचे। उन्होंने वीरभद्र मंदिर में पूजा कर मेले की विधिवत रूप से शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर मेला कमेटी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इसके मौके पर उन्होंने मेला कमेटी को 11 हज़ार रुपये की राशि दी। साथ ही साथ उन्होंने कुश्ती मैदान में चार सोलर लाइट् के अलावा चार बेंच लगाने की घोषणा भी की। इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष सत प्रकाश सोनी, निशु मोंगरा चेयरमैन एपीएमसी, एसएचओ कांगड़ा संजीव शर्मा, नागेश्वर मनकोटिया, केवल चौधरी, कांता सरोच, विजय सहगल सहित अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






