राज्य स्तरीय मैथ्स ओलिंपियाड में जीएवी के अक्षित धीमान ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
14 से 17 दिसंबर तक एनआईटी हमीरपुर में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के सौजन्य से राज्य स्तरीय मैथ्स ओलिंपियाड का आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
14 से 17 दिसंबर तक एनआईटी हमीरपुर में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के सौजन्य से राज्य स्तरीय मैथ्स ओलिंपियाड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का अक्षित धीमान ने राज्य स्तरीय मैथ्स ओलिंपियाड में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के सीनियर सेकेंडरी वर्ग के मैथ्स ओलंपियाड में अक्षित ने यह प्रदर्शन दिखाया है। स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कांत चड्ढा ने विजेता छात्र को सम्मानित किया और कहा कि जीएवी के असली प्रेरणा स्रोत हमारे यही छात्र हैं जो बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं में चमक बिखेर कर अन्य छात्रों में जीत का जज्बा पैदा करते हैं । मैथ विभाग के प्रभारी चंद्रभूषण शर्मा ने अक्षित को बधाई दी। कंप्यूटर विभाग से विनीत राणा छात्र के साथ एन आई टी हमीरपुर में रहे व उसका मार्गदर्शन किया।
What's Your Reaction?






