कांग्रेस के कार्यकाल में विकास के सभी कार्य रुके : जयराम ठाकुर
प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक साल में ही पिछड़ चुकी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक साल में ही पिछड़ चुकी है। आज प्रदेश में विकास के सभी काम ठप पड़े हैं और कर्मचारियों को वेतन के लिए सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कही। जयराम ठाकुर मंडी में सिराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक कार्यक्रम आद्यंत में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अभी जो बजट सत्र शुरू होने जा रहा है, उसके लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है और पूरी मजबूती के साथ सदन में प्रदेश सरकार के गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएंगी।
What's Your Reaction?






