नादौन के अंबकेश्वर महादेव मंदिर में होगा वार्षिक भंडारे का आयोजन
नादौन बस अड्डा के निकट टांक मार्केट में स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी वार्षिक भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है

रूहानी नरयाल । नादौन
नादौन बस अड्डा के निकट टांक मार्केट में स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी वार्षिक भंडारे का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। यह आयोजन रविवार 21 जनवरी को होगा। जानकारी देते हुए राकेश मेहरा, गौरव जैन, बब्बी डोगरा, संजय, हर्ष, संदीप टांक, सलोचना, कुलदीप टांक, कुलभूषण शर्मा आदि ने बताया कि रविवार सुबह मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद हवन यज्ञ का आयोजन होगा। इसके बाद दोपहर के समय भंडारे का प्रसाद बांटा जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि रविवार को मंदिर में माथा टेकने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।
What's Your Reaction?






