त्रिगर्त वैली पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, विधायक पवन काजल रहे उपस्थित
विधायक पवन काजल ने शुक्रवार को त्रिगर्त वैली पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में शिरकत की।
सुमन महाशा। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने शुक्रवार को त्रिगर्त वैली पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के निजी, सरकारी स्कूल का जो भी स्टूडेंट प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में टॉप तीन पोजीशन में आएगा उसे वह निजी तौर पर 51 हजार रूपए की राशि बतौर प्रोत्साहन पुरस्कार देंगे।
काजल ने कहा यह पुरस्कार बच्चों में प्रतिस्पर्धा जगाने और क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए उन्होंने देने का फैसला लिया है। उन्होंने निजी स्कूल संचालकों को भी शिक्षा को व्यवसाय के रूप में अपनाने के बजाय जनसेवा के रूप में कार्य करने की अपील की। ताकि समाज के हर वर्ग, समुदाय के बच्चे यहां पर क्वालिटी एजुकेशन लेकर अपना भविष्य संबार सके। काजल ने बताया की 90 फीसदी से अधिक अंक लेने बाले सरकारी स्कूलों के 61 विद्यार्थियों को अभी तक सात- सात हजार रूपए के हिसाब से दिए है।
काजल ने युवाओं से आहवन किया कि वह नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेलों में भाग लेकर अपना भविष्य बनाए। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रस्तुतियां देखकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनबाया। काजल ने स्कूल को 21 हजार रूपए की राशि भेंट की। स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र मोहन ने स्कूल में चलाई जा रही विभिन्न एक्टिविटी बारे जानकारी दी। इस मौक़े पर मटोर पंचायत उपप्रधान संजीब काका, महोत, अनूप, रजनीश मोना और अन्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






