एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल कांगड़ा द्वारा 12 एवं 13 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Feb 15, 2024 - 14:48
 0  648
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 

सुमन महाशा । कांगड़ा

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल कांगड़ा द्वारा 12 एवं 13 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में 12 फरवरी को विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांगड़ा के जाने-माने एजुकेशनिस्ट एवं डी ए वी कॉलेज, काँगड़ा के पुराने प्रिंसिपल प्रोफेसर KC गुप्ता एवं स्नेह गुप्ता ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई । स्कूल की प्रिंसिपल शैलिका शर्मा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल शर्मा ने मुख्या अतिथि का अभिवादन कर उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों, खेलों एवं इंटरहाउस प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । इंटरहाउस प्रतियोगिताओं में वारियर हाउस ने बाज़ी मारी, मुख्य अतिथि KC गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । 
13 फरवरी को स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा ग्यारवीं के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं विभिन्न फ़न गेम्स का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल, अद्वय भसीन, मिस फेयरवेल गुंजन, मिस्टर पर्सनालिटी कनिष्क, मिस पर्सनालिटी आक्षी प्रशार रहे। 
इन छात्रों को प्रिंसिपल शैलिका शर्मा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। वाईस प्रिंसिपल कामना शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को कॉन्सोलेशन प्राइज दिया गया। अंत में प्रिंसिपल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कार्यक्रम का समापन किया।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0