चंबा कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चंबा में 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एएसपी चंबा शिवानी मैहला मुख्य अतिथि रहीं।

Feb 18, 2025 - 16:36
 0  171
चंबा कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

रोजाना हिमाचल ब्यूरो। चंबा

राजकीय महाविद्यालय चंबा में 57वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एएसपी चंबा शिवानी मैहला मुख्य अतिथि रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य मदन गुलरिया ने मुख्य अतिथि को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में एएसपी शिवानी मैहला ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन, संघर्ष और सफलता की सीख मिलती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से प्रतिस्पर्धा करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य मदन गुलरिया ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता महाविद्यालय की महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है, जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ बनाती है। उन्होंने छात्रों को खेलों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम:

• 800 मीटर (महिला वर्ग): प्रिया प्रथम, सलीमा द्वितीय, संतोष और चुना तृतीय।

• 1500 मीटर (पुरुष वर्ग): सुशील प्रथम, विशेष द्वितीय, सचिन तृतीय।

• 800 मीटर (पुरुष वर्ग): सुशील प्रथम, दीपू द्वितीय, रमेश तृतीय।

• 400 मीटर (पुरुष वर्ग): मोहित प्रथम, प्रेषित द्वितीय, सचिन तृतीय।

• 400 मीटर (महिला वर्ग): सिनेमा प्रथम, संतोषी द्वितीय, बिंदिया तृतीय।

• 200 मीटर (पुरुष वर्ग): निशांत प्रथम, साहिल द्वितीय, आदित्य तृतीय।

• 200 मीटर (महिला वर्ग): राधिका प्रथम, स्नेहा द्वितीय, मनीषा तृतीय।

• शॉट पुट (पुरुष वर्ग): मनीष प्रथम, खेमराज द्वितीय, नीरज और दक्ष तृतीय।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर महाविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0