30 अक्तूबर को होगा एप्पल स्केरी फास्ट इवेंट, लॉन्च होंगे कई प्रोडट्स
एप्पल कंपनी का मेगा इवेंट (एप्पल स्केरी फास्ट इवेंट) 30 अक्तूबर को शाम पांच बजे होने जा रहा है। भारत में यह इवेंट 31 अक्टूबर सुबह पांच बजे शुरू होगा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
एप्पल कंपनी का मेगा इवेंट (एप्पल स्केरी फास्ट इवेंट) 30 अक्तूबर को शाम पांच बजे होने जा रहा है। भारत में यह इवेंट 31 अक्टूबर सुबह पांच बजे शुरू होगा। एप्पल कंपनी ने अपने अपकमिंग इवेंट का नाम स्कैयरी फास्ट रखा है। इनवाइट पर दिया गया एपल लोगो मैकओएस के आइकन जैसा लगता है, जिसके बाद से यही माना जा रहा है कि कंपनी का यह इवेंट मैक इवेंट होगा। कंपनी का यह इवेंट खास होगा क्योंकि, इवेंट में एम3 चिपसेट को लेकर भी एलान किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम3 सीरीज का मैकबुक प्रो अपकमिंग इवेंट का मेन फोकस होगा। मैकबुक शिपमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी ऐसा कर सकती है।
एम3 सीरीज मैकबुक प्रो के शिपमेंट को जारी न रखने पर विचार किया जा सकता है। एम3 चिपसेट के साथ कम्प्यूटिंग पहले से बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है। एम3 मैक्स प्रोसेसर के साथ एम3 प्रो 14- इंच और16-इंच मैकबुक प्रो को भी टेस्ट किए जाने की खबर है। इन प्रोडक्ट को लेकर भी एपल इवेंट में एलान होने की उम्मीद है। एम3 आईमैक को भी पेश किया जा सकता है। एपल इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
What's Your Reaction?






