लाहौल-स्पिति में चलाया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान
लाहौल-स्पिति पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत 29 अक्तूबर व 30 अक्तूबर को दो दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
लाहौल-स्पिति पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत 29 अक्तूबर व 30 अक्तूबर को दो दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस जागरुकता अभियान में राज्य पुरस्कार विजेता संगीता खुराना, राज्य समन्वयक एंटी ड्रग्स (एडीएफसी) विशेष तौर पर शामिल हुए। अभियान के पहले दिन रविवार को उन्होंने ग्राम पंचायत कोलंग व ग्राम पंचायत जाहलमा में जाकर उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, महिला सशक्तिकरण व ऑनलाईन स्कैम के बारे में जागरुक किया। इस दौरान कोलंग में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान तेन्जिन मेंटोग के साथ महिला मंडल प्रधान, मेम्बर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशावर्कर, स्थानीय निवासी, केलांग के थाना प्रभारी संजय कुमार उपस्थित रहे।
जाहलमा पंचायत में उप-मण्डलाधिकारी उदयपुर केशव राम ,जेई पीडब्लूडी, स्थानीय पंचायत उप-प्रधान रोहित , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला मण्डल, आशा वर्कर, केलांग के थाना प्रभारी संजय कुमार, जाहलमा के चौकी प्रभारी संजीव व अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
लाहौल-स्पिति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने अभियान की महता के बारे में कहा है कि नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए आम जनता को जागरुक करना सबसे कारगर तरीका है। जिला पुलिस की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के जागरुकता अभियान का आयोजन किया जाएगा।
What's Your Reaction?






