रैगिंग और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ जागरूकता सेमिनार किया आयोजित

गुरुवार को रैगिंग और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

Jun 21, 2024 - 01:41
Jun 21, 2024 - 12:21
 0  207
रैगिंग और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ जागरूकता सेमिनार किया आयोजित

सुमन महाशा। कांगड़ा

गुरुवार को रैगिंग और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के शोभा सिंह सभागार में किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित डॉ. मिलाप शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान डॉ. मुनीश सरोच, प्रोफेसर और हेड ईएनटी ने एंटी रैगिंग एक्ट 2009 के बारे में विद्यर्थियों को अवगत करवाया। 

आयोजन में डॉ. सुखजीत सिंह, प्रोफेसर एवं प्रमुख मनोचिकित्सा ने मादक द्रव्यों के सेवन पर व्याख्यान दिया। इस सेमिनार में छात्रों को बताया गया कि रैगिंग के कारण देशभर में 25 छात्रों की मौत हो चुकी है साथ ही मेडिकल कॉलेज संस्थानों के साथ साथ, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय और यहां तक ​​कि आईआईटी भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से लागू हुआ एंटी रैगिंग एक्ट 2009 भी 2009 में मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रथम वर्ष के छात्र की मृत्यु पर आधारित है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0