प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत द्रंग विधानसभा क्षेत्र में किए भूमि पूजन व शिलान्यास 

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण -3 के अंतर्गत के तरह के उन्नत कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया।

Feb 3, 2024 - 14:49
 0  189
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत द्रंग विधानसभा क्षेत्र में किए भूमि पूजन व शिलान्यास 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण -3 के अंतर्गत के तरह के उन्नत कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। यह कार्यक्रम  लोक निर्माण विभाग व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह व मण्डी सांसद प्रतिभा सिंह के द्वारा किया गया। 

बता दें इस प्रोजेक्ट में पनारसा से सोझा राहडी़ सड़क, नगवांई से पलसेहड़ कथियारी अनसर सड़क, पनारसा से कोट-ढलयास पब सड़क के उन्नत कार्य का भूमि पूजन तथा व्यास नदी पर प्लॉट पंजाई थाची शैटाधार लम्बाथाच सड़क पर 85 मीटर स्पैन पुल के निर्माण का शिलान्यास, नाबार्ड के अंतर्गत निर्मित ज्वालापुर से पराशर सड़क का उद्धाटन मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0