भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पवन काजल का जताया आभार
शुक्रवार को पुराना कांगड़ा वार्ड दो का प्रतिनिधिमंडल मण्डल भाजपा सचिव राकेश मेहरा की अगुवाई में विधायक पवन काजल से मिला।

सुमन महाशा। कांगड़ा
शुक्रवार को पुराना कांगड़ा वार्ड दो का प्रतिनिधिमंडल मण्डल भाजपा सचिव राकेश मेहरा की अगुवाई में विधायक पवन काजल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पुराना कांगड़ा वार्ड दो मेंवार्ड दो में लगभग दस लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने पर विधायक काजल का आभार जताया। उन्होंने सामुदायिक भवन के साथ एक अतिरिक्त कमरा, निर्माणाधीन कार पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा करवाने और नैशनल हाई- वे से कांगड़ा किला तक क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग भी रखी। मण्डल सचिव राकेश मेहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पुराना कांगड़ा के तीन पोलिंग बूथ में भाजपा उम्मीदवार राजीव भारद्वाज को रिकार्ड मतों की बढ़त दलाई जाएगी। साथ ही विधायक पवन काजल ने कहा कि पुराना कांगड़ा में सामुदायिक भवन का निर्माण शीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने अन्य मांगें भी लोकसभा चुनाव के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से चुनाव में क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों का प्रचार कर भाजपा उम्मीदवार राजीव भारद्वाज को रिकार्ड बढ़त कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से दिलाने की अपील की।
इस मौके पर मनफूल धीमान, रविन्द्र मेहरा, हैप्पी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






