15 अगस्त को खोली पंचायत भवन में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

हर वर्ष की भांति इस बार भी खोली पंचायत भवन में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर 15 अगस्त वीरवार को एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Aug 14, 2024 - 12:41
 0  684
15 अगस्त को खोली पंचायत भवन में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

सुमन महाशा। कांगड़ा 

हर वर्ष की भांति इस बार भी खोली पंचायत भवन में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर 15 अगस्त वीरवार को एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के ब्लड बैंक की टीम विशेष तौर पर मौजूद रहेगी। इस कैंप को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत खोली के प्रधान केवल चौधरी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करना एक नेक कार्य है जिससे किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसलिए 15 अगस्त को आजादी महोत्सव के उपलक्ष्य पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में खोली पंचायत भवन पहुंचकर रक्तदान करें तथा इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0