ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी ने मां ज्वालामुखी के दरबार में ज्योति के किए दर्शन

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी ने आज मां ज्वालामुखी के दरबार में पहुंचकर विधिपूर्वक माता रानी की पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया

Sep 21, 2024 - 20:02
 0  639
ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी ने मां ज्वालामुखी के दरबार में ज्योति के किए दर्शन

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी 

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी ने आज मां ज्वालामुखी के दरबार में पहुंचकर विधिपूर्वक माता रानी की पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया l इस मौके पर उनके साथ मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, ज्वालामुखी मंदिर के प्रबुद्ध नयास सदस्य गण ,पुजारी वर्ग ,अधिकारी वर्ग ,कर्मचारी वर्ग और शहर के प्रमुख गणमान्य लोग भी उपस्थित थे l ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी ने मंदिर में चल रहे विकास कार्य की भी जानकारी हासिल की और पुजारी वर्ग ने उन्हें माता रानी के मंदिर के इतिहास के बारे में बताया l

उन्होंने बताया कि वह नादौन में धार्मिक समागम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे ,तो रास्ते में माता रानी के दरबार में माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त के लिए यहां आए हैं और विधिपूर्वक पूजा अर्चना के उपरांत उन्होंने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया है l मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने उन्हें माता रानी की चुनरी, तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया l इस मौके पर पुजारी वर्ग ने भी उन्हें सम्मानित किया और भारी संख्या में पुजारी वर्ग और कर्मचारी वर्ग उनका आशीर्वाद लेने के लिए इकट्ठा हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0