श्रावण अष्टमी के अंतिम दिन वज्रेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब, बारिश में भी टेका माथा
श्रावण अष्टमी के अंतिम मेले में वज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, दर्शन व लंगर में दिखा उत्साह।

सुमन महाशा। कांगड़ा
श्रावण अष्टमी के अंतिम मेले के अवसर पर वज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंजता रहा, और श्रद्धालुओं ने तेज बारिश के बीच भी माथा टेकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सुबह से ही हो रही लगातार बारिश के बावजूद श्रद्धालु लगातार मंदिर पहुंचते रहे। एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल के निर्देश पर मंदिर प्रशासन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में जुटा रहा। मंदिर के कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे।
उन्होंने जानकारी दी कि श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान रोज़ बारिश होती रही, फिर भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने इस अवसर पर हर अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी का धन्यवाद किया, जिन्होंने बारिश में भी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।
🍲 लंगर सेवा में भी सुधार
इस वर्ष लंगर सेवा को और बेहतर बनाया गया है। पहली बार श्रद्धालुओं के लिए चपाती की व्यवस्था भी की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने सराहा।
What's Your Reaction?






