Budget 2025: हलवा सेरेमनी क्या है और क्यों बजट के दस्तावेज़ों पर बिठाया जाता है 'पहरा'?
भारत में बजट पेश होने से पहले एक खास परंपरा होती है जिसे 'हलवा सेरेमनी' कहा जाता है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
भारत में बजट पेश होने से पहले एक खास परंपरा होती है जिसे 'हलवा सेरेमनी' कहा जाता है। यह समारोह वित्त मंत्रालय में बजट दस्तावेज़ों के अंतिम रूप में तैयार होने के संकेत के रूप में मनाया जाता है। इस समारोह में वित्त मंत्री हलवा पकाते हैं और फिर सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों को इस हलवे को खाने का आमंत्रण दिया जाता है।
हलवा समारोह के बाद बजट दस्तावेज़ों की छपाई शुरू होती है और इन्हें प्रधानमंत्री से अनुमोदन के लिए भेजा जाता है। सुरक्षा के लिहाज से, वित्त मंत्रालय के तहखाने में इन दस्तावेजों को प्रिंट करने के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा औचक निरीक्षण किया जाता है।
यह सुरक्षा व्यवस्था 1950 तक हुई एक बजट लीक की घटना के बाद शुरू की गई थी। उस समय तक बजट दस्तावेज़ राष्ट्रपति भवन में छपते थे, लेकिन जब बजट लीक हो गया, तो छपाई की जगह बदल दी गई और अब यह पूरी प्रक्रिया गुप्त रखी जाती है।
What's Your Reaction?






