सशक्त महिला-सुरक्षित महिला योजना के तहत कन्या विद्यालय में शिविर का किया आयोजन 

सशक्त महिला-सुरक्षित महिला योजना के तहत सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में एक शिविर का आयोजन किया गया।

Nov 20, 2023 - 18:58
 0  108
सशक्त महिला-सुरक्षित महिला योजना के तहत कन्या विद्यालय में शिविर का किया आयोजन 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


सशक्त महिला-सुरक्षित महिला योजना के तहत सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में एक शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी मंडी सदर की बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा ने दी। उन्होंने इस अवसर पर विभाग की ओर से महिलाओं व छात्राओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं को बचाव व सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत आरंभ किए गए देई कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। उन्हें जीवन में खेलकूद के महत्व की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी के प्रधानाचार्य भाग सिंह भी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow