मातृत्व सप्ताह के तहत कैम्प का किया आयोजन

बाल विकास परियोजना कांगड़ा वृत कांगड़ा-2 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पुराना कांगड़ा में मातृत्व सप्ताह के तहत कैम्प का आयोजन किया गया।

Jul 11, 2024 - 17:44
 0  216
मातृत्व सप्ताह के तहत कैम्प का किया आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा

बाल विकास परियोजना कांगड़ा वृत कांगड़ा-2 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पुराना कांगड़ा में मातृत्व सप्ताह के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप में सुपरवाइजर कुमारी रीना द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों की जानकारी दी गई तथा 'एक बूटा मां के नाम' कार्यक्रम के तहत पौधा भी लगाया गया।

बता दें कि इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचनबाला के अलावा रंजना व संतोष कुमारी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा मिशन शक्ति के तहत 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम भी 21 जून से 04 अकतूबर तक हर सप्ताह के थीम के तहत सभी आंगनवाड़ी केंद्रो में आयोजित किए जा रहे है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0