बरमाना में हुए लाखों के गबन पर बोले ट्रक संचालक कल्याण समिति के अध्यक्ष, गुनहगारों को सजा दिलाने की रखी मांग  

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक ट्रक संचालक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष योगेंद्र अवस्थी ने मांग की है कि बरमाना में समिति में हुए 5,26,000 रुपए के गबन मामले

Nov 20, 2023 - 18:31
 0  90
बरमाना में हुए लाखों के गबन पर बोले ट्रक संचालक कल्याण समिति के अध्यक्ष, गुनहगारों को सजा दिलाने की रखी मांग  

रूहानी नरयाल। नादौन

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक ट्रक संचालक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष योगेंद्र अवस्थी ने मांग की है कि बरमाना में समिति में हुए 5,26,000 रुपए के गबन मामले की जांच किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से करवाई जाए, ताकि पूर्व सैनिकों के खून पसीने की कमाई को हड़पने वाले असली गुनहगारों को सामने लाकर उन पर कड़ी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि गबन का यह मामला बहुत बड़ा हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि निगम द्वारा थोपे गए समिति अध्यक्ष ने एक छोटे कर्मचारी पर गबन का आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। परंतु लंबा अर्सा बीत जाने के बावजूद अभी तक भी गबन की गई राशि का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लीपापोती करके ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा है। 
अवस्थी ने कहा कि मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी पर ट्रक ऑपरेटरों को कोई भरोसा नहीं है क्योंकि इस कमेटी के अध्यक्ष भी कुछ समय के लिए बरमाना में समिति अध्यक्ष रह चुके हैं, ऐसे में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। मामले पर पर्दा डालने के लिए एक कर्मचारी पर आरोप लगाकर षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है क्योंकि प्रतिदिन कैश बुक और वाउचर चेक करना वहां बैठे अधिकारी की जिम्मेवारी है। उन्होंने हैरानी जताई है कि निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने भी अभी तक भी उन अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की है जिनके समय में यह गबन हुआ है। उन्होंने पूछा है कि इस मामले पर अध्यक्ष अभी तक चुप क्यों हैं। उन्होंने मांग की है कि जिन अध्यक्षों व अधिकारियों के समय में यह गबन हुआ है उन सब को जांच के दायरे में लाया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow