खोली पंचायत में छिंज मुकाबले किए आयोजित
खोली पंचायत में आयोजित छिंज मेले में शनिवार को पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की2

सुमन महाशा। कांगड़ा
खोली पंचायत में आयोजित छिंज मेले में शनिवार को पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कुश्ती मुकाबले में पहले व दूसरे नंबर के विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया।
इस मौक़े पर उन्होंने मेला कमेटी को अपनी तरफ से 11000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी व मेला ग्राउंड के विकास के लिए पांच लाख रुपए दिए। इस दौरान मेला कमेटी खोली के प्रधान नरेश कुमार व तमाम कमेटी मेम्बर साथ ही पंचायत प्रधान केवल चौधरी, उप प्रधान व सभी पंच उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






