चिल्ड्रन ऑफ स्टेट 14 दिनों के भ्रमण के बाद शिमला लौटे वापिस

मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत शिमला जिले के चिल्ड्रन ऑफ स्टेट 14 दिनों के भ्रमण के बाद मंगलवार देर शाम शिमला वापस लौट आए।

Jan 15, 2025 - 14:00
 0  189
चिल्ड्रन ऑफ स्टेट 14 दिनों के भ्रमण के बाद शिमला लौटे वापिस

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत शिमला जिले के चिल्ड्रन ऑफ स्टेट 14 दिनों के भ्रमण के बाद मंगलवार देर शाम शिमला वापस लौट आए। इस दौरान उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने उनका स्वागत किया और उनके साथ रात्रि भोजन भी किया।

भोजन के दौरान, उपायुक्त ने चिल्ड्रन ऑफ स्टेट से उनके भ्रमण के अनुभवों के बारे में बातचीत की। उन्होंने शिमला से चंडीगढ़, दिल्ली, आगरा और गोवा तक के भ्रमण स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि 22 चिल्ड्रन ऑफ स्टेट को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2 जनवरी को 14 दिवसीय टूर के लिए भेजा था। यात्रा के दौरान, वे एचआरटीसी वॉल्वो, शताब्दी ट्रेन और हवाई यात्रा का भी आनंद लिया।

इस मौके पर एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा, डीएसपी ट्रैफिक संदीप शर्मा, और जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0