टैंपो-स्कूल बस में टक्कर, टैंपो चालक घायल
ठानपुरी-टांडा के पास टैंपो औऱ स्कूल बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे टैंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
ठानपुरी-टांडा के पास टैंपो औऱ स्कूल बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे टैंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं, टैंपो के परखच्चे उड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार को दोपहर 3 बजे के करीब हुआ। बस बच्चों को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लेकर जा रही थी कि अचानक टैंपो चालक ने संतुलन खोया और ये दुर्घटना हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में सवार बच्चों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें इलाज के बाद निजी गाड़ियों से घर तक पहुंचा दिया गया है।
बता दें तो हादसे के कारण रोड पर लंबा जाम लग गया जिससे लोगों के साथ-साथ टांडा आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कांगड़ा से सुमन महाशा की
What's Your Reaction?






