25 फरवरी को होगी सहकारी कृषि सेवा सभा समिति राजल की मीटिंग
सर्वसाधारण एवं दी राजल- सैरकड सहकारी कृषि सेवा सभा सीमित राजल, जिला कांगड़ा ने प्रेस नोट जारी किया है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
सर्वसाधारण एवं दी राजल- सैरकड सहकारी कृषि सेवा सभा सीमित राजल, जिला कांगड़ा ने प्रेस नोट जारी किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि समस्त डिपो-कार्ड धारक, अमानत, ऋण धारक, बैंक के खाता धारकों को सूचित किया जाता है कि सभा का वार्षिक साधारण अधिवेशन 25 फरवरी को 11:00 बजे सभा के कार्यालय प्रांगण में होना निश्चित किया गया है। जिसमें कार्यसूचि के मुख्य सात बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। अतः आप सभी आपने बहुमूल्य सुझावों सहित सादर आमन्त्रित हैं।
What's Your Reaction?






