धंग्यारा स्कूल में प्रौद्योगिकी विषय पर दी विस्तृत जानकारी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धंग्यारा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्थानीय विद्यालय के सूचना अभ्यास प्रवक्ता ने शिविर में शिरकत की।

रामपाल शर्मा। घुमारवी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धंग्यारा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्थानीय विद्यालय के सूचना अभ्यास प्रवक्ता ने शिविर में शिरकत की। स्वयंसेवियों को सूचना प्रौद्योगिकी विषय की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रवक्ता तिलक राज ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के बारे में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। तथा विद्यार्थियों को नशा जैसे कई वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी। और चरित्र निर्माण के बारे में भी बताया ।
इस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी आदर्श कुमार तथा अंजना कुमारी ने उन्हें मोमेंटो और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया।
What's Your Reaction?






