भवारना में डिजिटल जागरूकता शिविर का किया आयोजन

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में महर्षि दयानंद सामुदायिक भवन भवारना में डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Jul 23, 2024 - 18:37
 0  153
भवारना में डिजिटल जागरूकता शिविर का किया आयोजन

मनोज धीमान। भवारना

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में महर्षि दयानंद सामुदायिक भवन भवारना में डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

एसडीएम ने कहा कि वर्तमान समय में समाज का हर वर्ग अपनी दिनचर्या में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को उपयोग कर रहा है। उन्होंने डिजिटल टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करने का आह्वान करते हुए कहा कि सोशल प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल भुगतान के दौरान सूझबूझ और सतर्कता बरते ताकि साइबर फ्रॉड से बचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के भी साथ  अपना आधार कार्ड नंबर या ओटीपी को  शेयर ना करें।

उन्होंने बच्चों के माता- पिता से भी आह्वान किया कि  वे बच्चों द्वारा सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखें ताकि जरूरत के अनुसार ही सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्षरता लोगों के बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से भी साइबर फ्रॉड से बचने के लिये सजग रहने की अपील भी की। 

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने उपस्थित लोगों को प्रतिदिन होने वाले साइबर फ्रॉड, डिजिटल पैसों के लेनदेन के दौरान सतर्कता और किसी से भी ओटीपी इत्यादि शेयर ना करने की जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का फ्रॉड होने पर लोग इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर सकते हैं।

इसकी अतिरिक्त नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज तथा शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने साइबर क्राइम एवं बुलिंग पर आधारित लघु नाटिका के माध्यम से बेहतरीन तरीके से उपस्थित लोगों को जागरूक किया।

 जागरूकता  शिविर में नायब तहसीलदार भवारना संजीव कुमार, खंड विकास अधिकारी भवारना भानु प्रताप सिंह, बीडीसी सदस्य सोनी गुप्ता, स्थानीय पंचायत प्रधान सोनिया वान्टा, उप प्रधान शिवालिक नरयाल, दिनेश कटोच और संजय सूद सहित गणमान्य लोग और छात्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0