1905 में कांगड़ा क्षेत्र में आए भूकंप की याद में आपदा जागरुकता मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप की याद में जागरूकता मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देशों के अंतर्गत आज कांगड़ा उपमंडल में भी जागरूकता मॉक ड्रिल का आयोजन एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में किया गया।

Apr 4, 2024 - 19:53
 0  297
1905 में कांगड़ा क्षेत्र में आए भूकंप की याद में आपदा जागरुकता मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन।
1905 में कांगड़ा क्षेत्र में आए भूकंप की याद में आपदा जागरुकता मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन।

सुमन महाशा। कांगड़ा

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से 4 अप्रैल 1905 को कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप की याद में जागरूकता मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देशों के अंतर्गत आज कांगड़ा उपमंडल में भी जागरूकता मॉक ड्रिल का आयोजन एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में किया गया।
 इस मार्क ड्रिल में फायर, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग की टीम सहित समस्त विभागों की टीमें मौजूद रहीं। 
 मॉक ड्रिल से पूर्व न्यू कांगड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों, कांगड़ा माता ब्रजेश्वरी सार्वजनिक पुस्तकालय के छात्रों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने मिलकर आपदा प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया। एसडीएम कांगड़ा ने फ्लैग ऑफ़ करके रैली शुरू करवाई।
इसके उपरांत एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि कांगड़ा जिला में 04 अप्रैल 1905 को भूकंप के कारण 20 हजार लोगों ने जान गंवाई थी जबकि एक लाख से भी ज्यादा भवन क्षतिग्रस्त हुए थे इस तरह की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि आपदा की स्थिति में नुक्सान को कम किया जा सके। 

उन्होंने आपदा मित्रों के कार्य की प्रशंसा की और सभी से आग्रह किया कि सभी को आपदा मित्र का प्रशिक्षण लेना चाहिए। ऐसा प्रशिक्षण लेने से हर व्यक्ति संकट की घड़ी में अपने और दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकता है। 

उन्होंने सभी को एक्सपर्ट के माध्यम से आपदा के संकट में किए जाने वाले प्रत्येक कार्य की क्रमवार जानकारी दी। एक्सपर्ट्स ने साथ-साथ प्रत्येक कार्य का डेमो भी दिखाया जिसमें फायर ब्रिगेड टीम द्वारा पानी की बौछार और विभिन्न तरह की आग के बारे में जानकारी दी गई, एसडीआरएफ की टीम द्वारा उनके उपकरणों के संबंध में जानकारी दी गई, आपदा मित्रों ने सीपीआर फर्स्ट एड के संबंध में जानकारी दी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।

कांगड़ा उपमंडल के इस मॉक ड्रिल में संयुक्त कार्यालय भवन को घटनास्थल बनाया गया था।  संयुक्त कार्यालय भवन की इमारत से फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बाहर निकाला। स्टेजिंग एरिया पर स्वास्थ्य कैंप के दल द्वारा उनका चेकअप किया गया और उनके स्वास्थ्य के अनुरूप उन्हें चिकित्सा प्रदान की गई।

इसके उपरांत एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल पुराना कांगड़ा स्थित भूकंप स्मारक पहुंचे। उन्होंने आपदा मित्रों और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के साथ मिलकर भूकंप में मारे गए लोगों की याद में कैंडल जलाई। उन्होंने भूकंप को याद रखते हुए इससे सीख लेने की बात कही ताकि ऐसी दुर्घटनाओं की स्थिति में होने वाले नुकसान को कम से काम किया जा सके। 

आज की मॉक ड्रिल में एसडीएम कांगड़ा सहित तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन, नायब तहसीलदार पविंदर पठानिया, एसडीआरएफ से गौरव टीम सहित, एसएमओ कांगड़ा अंकुश कपूर टीम सहित, एसएचओ संजीव शर्मा टीम सहित, फायर अधिकारी अशोक कुमार राणा टीम सहित, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर हरजीत भुल्लर, विभिन्न विभागों के अधिकारी और छात्र मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0