हमास को डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी: 'बंधकों को रिहा करो वरना नर्क के दरवाजे खोल दूंगा'

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

Jan 8, 2025 - 13:27
Jan 8, 2025 - 13:31
 0  126
हमास को डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी: 'बंधकों को रिहा करो वरना नर्क के दरवाजे खोल दूंगा'

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि हमास ने उनके शपथ ग्रहण (20 जनवरी) से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया, तो वह मिडिल ईस्ट में "नर्क के दरवाजे खोल देंगे।"

हमास ने हाल ही में 100 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है, जिनमें कई अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। इस घटना ने वैश्विक स्तर पर तनाव पैदा कर दिया है। ट्रंप ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, और वह इसे लेकर किसी भी हद तक जा सकते हैं।

ट्रंप ने हमास को सीधे शब्दों में कहा:

'मेरे शपथ ग्रहण से पहले सभी बंधकों को रिहा कर दो। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो मैं मिडिल ईस्ट में ऐसा कदम उठाऊंगा, जिसे इतिहास कभी भूल नहीं पाएगा।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0