आज इन जगहों में बंद रहेगी बिजली
विद्युत बोर्ड के अनुसार सर्वसाधारण व जनता को सूचित किया जाता है कि विद्युत उपकेंद्र

पवन मेहरा। धर्मशाला
विद्युत बोर्ड के अनुसार सर्वसाधारण व जनता को सूचित किया जाता है कि विद्युत उपकेंद्र 33/11 KV स्व स्टेशन सिद्धपुर में विद्युत उपकरणों के उचित रखरखाव हेतु दिनांक 28.06.2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक सिद्धबाड़ी, सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, रक्कड, तपोवन, झिओल, बरवाला, लोअर मोहली, गायतो मोनिस्ट्री, धिआरी पुल, रसां, बरेह, धिकतु, ठम्बा दाढी शौला, पासू, आईटीआई झाकडी उप्पर बडोल, लोअर बडोल कंडी, चोला, खनियारा थात्री, सुक्कड़, योल, योल बाजार, नरवाना, उठराग्राम, कस्बा चटेहर, स्लेट गोदाम, खुई बारग, कनेड, लोअर सुक्कड, मनेड, धौलाधार कालोनी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी (मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। यह कार्य जनहित में करना बहुत आवश्यक है।
What's Your Reaction?






