विभिन्न पोस्ट कोड्स के लंबित परिणाम घोषित करने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार
शिमला में पोस्टकोड 980 के ड्राइंग शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला में पोस्टकोड 980 के ड्राइंग शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट में ड्राइंग शिक्षक पोस्ट कोड 980 के लंबित परिणाम घोषित करने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कैबिनेट से पोस्टकोड 970, 916, 980, 962, 971 और 928 के परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्णय के उपरांत फेसबुक अकाउंट के माध्यम से कहा है कि हम जो कहते हैं उसे पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करते हैं।
बता दें कि उपरोक्त परीक्षा परिणाम घोषित न होने की सूरत में जब अभ्यर्थियों ने चौड़ा मैदान में उग्र आंदोलन किया था उस समय युवा मंत्री अभ्यर्थियों के बीच जाकर उन्हें आश्वस्त कर गए थे कि हिमाचल सरकार शीघ्र ही कानूनी पहलुओं का सहारा लेकर परीक्षा परिणाम घोषित करवाने का हर संभव प्रयास करेगी।
सूत्रों की माने तो विक्रमादित्य सिंह ने उपरोक्त पोस्टकोड़ों के रिजल्ट घोषित करवाने में अपनी अहम भूमिका अदा की इसी का परिणाम है कि आज युवाओं को रोजगार के द्वार खुल सके हैं।
What's Your Reaction?






