मक्का फसलों पर FAW का प्रकोप, कृषि मंत्री की अध्यक्षता में आपात बैठक आयोजित
हिमाचल के कांगड़ा में मक्का फसल पर फॉल आर्मी वर्म के बढ़ते प्रकोप पर चिंता, कृषि मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक।
📅 22 जुलाई 2025, नूरपुर | 📝 रघुनाथ शर्मा
कांगड़ा ज़िले में मक्का फसल पर फॉल आर्मी वर्म (Fall Army Worm - FAW) के तीव्र प्रकोप को देखते हुए कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एक उच्च स्तरीय आपात बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नॉर्थ ज़ोन के अतिरिक्त कृषि निदेशक डॉ. राहुल कटोच, CSKHPKV के कुलपति डॉ. नवीन कुमार, उप कृषि निदेशक डॉ. कुलदीप धीमान समेत अनेक कृषि विशेषज्ञ और अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. कटोच ने बताया कि कांगड़ा के कई क्षेत्रों में FAW का तीव्र और व्यापक प्रकोप देखा गया है। हालांकि, समय रहते विभाग ने प्रभावी कदम उठाकर स्थिति को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है।
🌱 प्राकृतिक खेती की ओर रुख
कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि प्राकृतिक खेती आधारित कीट नियंत्रण उपायों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि रासायनिक कीटनाशकों पर निर्भरता घटे।
🧪 कोरेजन रसायन पर सब्सिडी
प्रकोप की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने अनुशंसित कीटनाशक 'कोरेजन' को ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में सब्सिडी दरों पर उपलब्ध करवाया है।
🔬 ज़मीनी स्तर पर सक्रिय निगरानी
विकास खण्ड स्तर के कृषि अधिकारी और CSKHPKV के वैज्ञानिक अब गांव-गांव सर्वेक्षण और कीट निगरानी में जुटे हैं।
राज्य जैव नियंत्रण प्रयोगशाला, पालमपुर की टीम भी मैदान में सक्रिय है।
🤝 अन्य राज्यों से सहयोग की पहल
प्रो. चन्द्र कुमार ने निर्देश दिए कि अन्य राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों से संपर्क स्थापित किया जाए ताकि वहां अपनाए जा रहे सफल कीट नियंत्रण उपायों को हिमाचल में भी लागू किया जा सके।
साथ ही, उन्होंने इस कीट के प्रकोप की साप्ताहिक निगरानी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी आदेश दिए।
👨🌾 किसानों से अपील
कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे फसलों की नियमित जांच करें और संभावित प्रकोप की तुरंत सूचना स्थानीय अधिकारियों को दें। विभाग की टीमें युद्धस्तर पर कीट नियंत्रण के लिए तैयार हैं।
What's Your Reaction?






