केवाईसी न होने पर फास्टैग हो जाएगा डीएक्टिवेट, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
मार्च महीने की पहली तारीख के साथ ही शुक्रवार से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपए तक महंगे हो गए हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
मार्च महीने की पहली तारीख के साथ ही शुक्रवार से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपए तक महंगे हो गए हैं। दिल्ली में सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढक़र 1795 रुपए हो गए हैं, जो पहले 1769.50 रुपए थे। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा फास्टैग की केवाईसी पूरी करने की 29 फरवरी तय की मोहलत खत्म हो गई है। ऐसे में जिन लोगों ने तय तारीख तक केवाईसी पूरी नहीं की है, उनके फास्टैग को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके बाद फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नहीं होगा, जिसके चलते उनको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने जीएसटी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब पांच करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस करने वाले कारोबारी बिना ई-चालान के ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाएंगे। यह नियम शुक्रवार से लागू हो गया है। इसके अलावा 50,000 रुपए से अधिक कीमत के माल को एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने पर ई-वे बिल रखना जरूरी होगा।
What's Your Reaction?






