पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने रानीताल का किया दौरा, पेयजल योजनाओं से गांववासिओं को करवाया अवगत 

कांगड़ा के पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने रानीताल में  इंदिरा गांधी की शहीदी दिवस व पुण्य तिथि मनाई।

Oct 31, 2023 - 20:41
 0  531
पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने रानीताल का किया दौरा, पेयजल योजनाओं से गांववासिओं को करवाया अवगत 

सुमन महाशा।  कांगड़ा 

कांगड़ा के पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने रानीताल में  इंदिरा गांधी की शहीदी दिवस व पुण्य तिथि मनाई।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने प्यार संदेश दिया है और देश में नफरत को खत्म किया है। उन्होंने कहा की वह गरीब किसानों के लिए अपार प्यार रखती थीं। उन्होंने आगे कहा कि लोह महिला कि  याद के लिए हिमाचल सरकार विकास गाथा लिख रही है। 
उन्होंने कहा कि रानीताल गांव डाका पलेरा, गाहलियां , ठाकुरद्वारा ,भंगवार में 9 करोड़ रुपए की पीने के पानी की योजना चलाई जा रही है। जिसमें 20 हजार पानी के कनेक्शन सरकार मुफ्त में लगवाएगी। उन्होंने कहा कि 6 गांव में पानी की योजना का काम जोरों से चला हुआ है और मुफ्त पानी के कनेक्शन देने के लिए सरकार ने पाइपें दे दी हैं। राजियाणा गांव में 2 करोड़ रुपए से पीने के पानी की योजना का काम चला हुआ है और 400 पानी के कनेक्शन राजियांणा गांव में लगवाए जाएंगे।  
इसके अलावा पानी के 4200 कनेक्शन दौलतपुर, तकीपुर, कुल्थी, जलाड़ी, जन्यानकड़ ,समेला, घट्टा, चौंदा, धमेड़ गांव में कनेक्शन लगवाए जाएंगे। सरकार ने योजना को तेजी से चलने के लिए पाइपें दे दी हैं। और 16 करोड़ रुपए की पीने के पानी की योजना का काम चला हुआ है। यह सब विकास कार्य इंदिरा गांधी को समर्पित है। 
उन्होंने आगे कहा कि धमेड़ गांव में 42 लाख रुपए की सिंचाई योजना बनाई जाएगी जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 
इस उपलक्ष्य पर पंचायत प्रधान राज कुमार, सतपाल, सुरजीत बराड़, ज्ञान चंद, राजेश कुमार, राम कृष्ण, सुमना, ज्वाला देवी, नरेश सलाढीया आदि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0